गुरुवार, 29 अक्टूबर 2020

OTT Platform क्या है?

आपने भी आजकल इस लॉक डाउन के समय में ऑनलाइन webseries तो जरूर देखी होगी चाहे वो किसी भी platform में देखी हो। अक्सर आपने ऐसा सुना होगा कि यह मूवी या सीरियल इस OTT platform लांच किया जायेगा।

क्या आपने कभी सोचा की ये OTT Platform क्या है? और यह normal television से अलग है तो कैसे और किन किन नए feature के लाभ आप OTT platform पर उठा सकते है। 

आज इन्ही सभी सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे तो अंत तक इस आर्टिकल को पढ़े :-

OTT Platform क्या है?

OTT की fullform होती है Over-The-Top. OTT platform ऐसी streaming media service होती जिसके जरिये users को Internet के जरिये video या audio content को सीधे viewers तक पहुँचाया जाता है। 

धीरे-धीरे इस माध्यम का प्रचलन विदेशो के साथ-साथ भारत में भी बढ़ने लगा है,इस platform के famous होने के पीछे आज के smart television और सस्ते internet connection का हाथ है। 

OTT Platform क्या है?



अब हर घर में आपको smart television देखने को मिलेगा जिसमें Internet connection के जरिये users सभी OTT platform का प्रयोग आसानी से कर पाते है। 

OTT Platform इतना लोकप्रिय क्यों है ?:-

OTT platform अचानक से इतना लोकप्रिय क्यों हुआ?आखिर हर कोई अब OTT platform जैसे Amazon Prime ,Netflix,Hotstar क्यों use करने लगा?

इसका जवाब है इसका portable और reliable होना और आप अपने पसंद के serial अपने demand पर जब चाहे तब बिना किसी extra device को install करे देख सकते है। इन services को use करने के लिए आपको एक internet connection और किसी भी OTT platform के subscription की जरूरत होगी। 

इसके portable होने के कारण ही आज यह हर किसी के बस में है हर कोई बस एक smartphone और एक internet connection के जरिये किसी भी platform को use कर सकता है। 


भारत के कुछ Top OTT Platform:-

भारत में Internet और मोबाइल उपभोक्ता की संख्या बहुत ज्यादा है,तो जाहिर है कि OTT platform का प्रयोग भारत में भी काफी होता है,भारत में Internet connection अन्य देशों की अपेक्षा सस्ता है जिसके कारण अब देश का युवा TV पर कम और Internet पर ज्यादा समय बिताता है। 

भारत में भी लोक इन OTT platform services का काफी उपयोग करने लगे है,भारत में अभी 40 OTT service  providers है जो Internet के माध्यम से users को video और audio content पहुंचाते है। 

Fiscal year 2018 के मुताबिक भारत में OTT platform का market करीब 2,150 करोड़ रूपए का था,इसकी value 2019 में और ज्यादा बढ़ी है।KPMG की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय उपभोगक्ता इन OTT Platform पर औसतन 20-50 मिनट समय बिताता है। 

चलिए जानते है भारत के कुछ Top OTT Platform कौनसे है:-
जैसा की आपको बताया की भारत में कुल 40 OTT Platform Providers है उनमे से Top 10 की लिस्ट आपके सामने रखने जा रहा हूँ:-

1. Amazon Prime 
2. Netflix 
3. Disney+ Hotstar
4.Voot
5.Zee5
6.Sony Liv
7.MX Player
8.ALT Balaji
9.Eros Now
10.Arre

यह थे भारत के कुछ Top OTT Platform कौनसे है। 

किसी Platform का प्रयोग इतना हो रहा है तो जाहिर है उसके फायदे है तभी उसका use किया जा रहा है तो अब अंत में बात करते है OTT Platform के फायदों की:-

OTT Platform के फायदे:-

1. OTT platform पर आपको बिना किसी बड़े setup(TV,Cable connection) के अपने मनपसंद टेलीविज़न सीरियल,मूवीज,videos ,web series आसानी से एक छोटे से स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से भी देखने की सुविधा मिलती है और आप इन सभी कार्यकर्मो को Internet और OTT apps की मदद से कहीं भी,कभी भी देख सकते है। 

 2.OTT platform पर आप मनपसंद tv serial के कोई भी एपिसोड कभी भी देख सकते है,इन platform के सहायता से आप Live TV का आनंद अपने फ़ोन में भी ले सकते है। 


3.लॉकडाउन की स्तिथि में हर कोई घरो में रहकर इंटरनेट पर इन्ही OTT platform पर अपने मन पसंद shows का लुत्फ़ उठाता था। लॉकडाउन ने OTT platform को काफी फायदा पहुंचाया है। 

4. हालही में आपने देखा होगा,हर बड़ी movie production company अपनी नयी और पुरानी मूवी या webseries को इन्ही platform पर release कर रही है,जिससे Users मात्र subscription fees और internet कनेक्शन से बिना theater जाए इन movies ,web series को कभी भी,कही भी देख सकता है। 


आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने बताया कि OTT Platform क्या है? OTT Platform इतना लोकप्रिय क्यों है ? और भारत के कुछ top OTT platforms कौनसे है?इसके साथ ही मैंने आपको बताया OTT Platform के फायदें क्या है?
आशा करता हु पोस्ट अच्छा लगा होगा,पोस्ट से कुछ जानकारी मिली है तो शेयर करियेगाऔर अपने कीमती कमेंट्स जरूर दें ताकि में ऐसे ही इंटरेस्टिंग पोस्ट लाता रहूँ।



 

   

बुधवार, 14 अक्टूबर 2020

WhatsApp पैसे कैसे कमाता है?

WhatsApp  पैसे कैसे कमाता है ? क्या आपके मन में भी यह सवाल आया ?

दोस्तों आप सभी ने WhatsApp का यूज़ जरूर किया होगा,आज WhatsApp दुनिया का सबसे यूज़ किये जाने वाली instant messaging application है।इसकी popularity का कारण इसका adfree होना है पर क्या आपको याद है जब WhatsApp भारत में आया था तो कुछ समय बाद आपको कुछ रूपए देकर इसका सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता था। तो फिर अचानक व्हाट्सप्प ने सब्सक्रिप्शन फी क्यों हटाई और न किसी विज्ञापन फ्री सेवा क्यों देने लगा ?और आखिर WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?

WhatsApp पैसे कैसे कमाता है?


इन्ही सवालों के जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलेंगे तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ताकि आप ये जान पाए की आखिर WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?चलिए जानते है -

WhatsApp की शुरुवात:-

WhatsApp को Brian acton और Jan koum ने मिलकर 2009 में बनाया धीरे धीरे इसमें  improvment करे और App store में publish करा। Brian acton और Jan koum WhatsApp को बनाने से पहले Yahoo में 9 साल तक साथ काम किया करते थे। 

WhatsApp का पहला version एक chat या instant messaging app नहीं था इसमें user केवल Status update कर सकते थे जिन्हे उनके network  के लोग ही देख सकते थे। धीरे धीरे WhatsApp के founders ने app में changes लाये और अपने नए version 2.0 में chat फीचर दिया जिससे WhatsApp की users संख्या काफी बढ़ी और बढ़कर 250,000 हो गयी। 2011 की शुरुवात में ही WhatsApp App store की top 20 app में शामिल हो गया। 


WhatsApp में Ads क्यों नहीं आते?

जैसे ही WhatsApp का दूसरा Version chat feature के साथ लांच हुआ ,app के user बढ़ते गए और  धीरे धीरे WhatsApp बड़ी कंपनी बनता जा रहा था और Investor उनकी कंपनी में interest दिखने लगे पर WhatsApp  हमेशा इन सब से बचता रहा क्योंकि उन्हें अपने Product को ad-free रखना था और अगर वह investor से पैसे लेते और Ad दिखाते है तो यह उनके नैतिक मूल्यों को धोखा देना है। 

2012 में WhatsApp अपने official blog में एक पोस्ट डाली जिसका टाइटल था “Why we don’t sell ads” उसमे उन्होंने बताया की वह अपने platform को ad-free क्यों रखना चाहते है और उन्हें Ad-Based monetisation क्यों नहीं पसंद। 
उन्होंने ब्लॉग में लिखा -
जो भी कंपनी ads sell करती है उसके पीछे एक पूरी इंजीनियर की टीम होती है जो दिन रात मेहनत करके data mining के जरिये आपका निजी Data निकालकर अपने server में अपडेट करते है और कुछ समान लेने से लेकर उसके डिलीवर होने तक का सब डाटा उनके पास होता है। जहाँ भी Ad दिखाए जाते है वहां user केवल user नहीं बल्कि एक product है। 

WhatsApp में हमारे सभी engineers दिन रात मेहनत करते है ताकि Whatsapp के bugs हटे ,नए feature डाले जाए,User की हर छोटी बड़ी समस्या दूर हो जिससे WhatsApp को एक आसान,किफायती और user friendly बनाया जा सके। 

Facebook द्वारा WhatsApp को खरीदा जाना :-

WhatsApp के owner Users को हमेशा पैसो से  ऊपर रखते थे इसी popularity और user के ज्यादा engagement के कारण Facebook ने 19 फरवरी 2014 को $19 बिलियन में ख़रीदा।उस समय व्हाट्सप्प के हर महीने 450 मिलियन active users थे। 

Facebook द्वारा ख़रीदे जाने के बाद भी WhatsApp स्वतंत्र रूप से काम करता रहा और विज्ञापनो को WhatsApp से दूर ही रखा। 

तो आखिर WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?

बिना विज्ञापन और किसी भी subscription fee न लेते हुए भी WhatsApp का Revenue काफी ज्यादा है तो WhatsApp पैसे कैसे कमाता है ?

Whatsapp के पैसा कमाने के दो source है:-
1. WhatsApp for Business API 
2. WhatsApp Ads 

1. WhatsApp for Business API:-

WhatsApp Business app normal WhatsApp से अलग है इस app का use वो  Business कंपनी करती है जो WhatsApp के जरिये customers से जुड़ना और उन्हें services देना चाहते है। 

WhatsApp Business एक फ्री app है पर इसमें जो Business API  की services उनके लिए WhatsApp पैसे लेता है।   

WhatsApp की Business API के launch के एक महीने बाद ही बड़ी कंपनी जैसे :-Netflix,Uber और अन्य 100 बड़ी companies ने इस API को अपने services देने के लिए test करा। 

WhatsApp  अपने platform पर registered business कम्पनियो से slow  reply के फीचर के लिए चार्ज करता है जिससे users Business companies से सर्विस रिप्लाई में तेजी के लिए यानि quick reply मिलने के लिए इन companies की prime  membership लें। 

इससे Business कम्पनीज ग्राहकों को WhatsApp द्वारा उनकी services लेने के लिए प्रोत्साहित करते है जिससे उनके business को ज्यादा फायदा हो। 

2. WhatsApp Ads:-

WhatsApp अपनी  Business API के अलावा WhatsApp Ads से भी पैसे कमाता है।यह Ads WhatsApp App में show नहीं होते न ही Facebook पर दिखते,पर ये Ads user को Facebook से WhatsApp पर Redirect करते है।  

WhatsApp Ads उन तरीको में से एक है जिनके जरिये फेसबुक अपने revenue को WhatsApp के जरिये बढाता है। 

WhatsApp भविष्य में पैसे कैसे कमाएगी ?

आपने अभी तक जाना कि WhatsApp अभी किस तरह से पैसे कमाता है ,तो अब हम बात करेंगे कि आने वाले समय में WhatsApp किन तरीको से पैसा कमाने का सोच रहा है। 

WhatsApp अपने में Status Section में Ads दिखा कर और Payment Feature को जोड कर पैसे कमाने का विचार कर रहा है। 

अभी WhatsApp का Payment feature पूरी  तरह से लांच नहीं किया गया है और इसका अभी परीक्षण चल रहा है 2020 के अंत तक शायद यह feature सभी WhatsApp User के फ़ोन में देखने मिले।  

WhatsApp ने अब तक कितना पैसा कमाया ?

WhatsApp ने अब तक कितना पैसा कमाया ?आपके मन में भी यह सवाल आया होगा इस आर्टिकल को पढ़ते हुए तो इसका जवाब यह है कि WhatsApp का revenue किसी को भी नहीं पता क्योंकि WhatsApp की parent company Facebook  ने कभी भी Revenue को लोगो के सामने नहीं लाया। 

जनवरी 2016 में Forbes ने अंदाज़ा लगाया था कि 2020 तक WhatsApp का एक User से revenue करीब $4  होगा,जिससे Facebook को करीब  $5 का revenue हो सकता है। 

नवंबर 2017 में Forbes ने WhatsApp के revenue को $5 बिलियन  से $12 बिलियन के बीच बताया जिसका मतलब एक user  से लगभग $4 से $12 revenue generate हुआ।

आपने क्या जाना:-

आज अपने इस  आर्टिकल से जाना कि WhatsApp की शुरुवात कैसे हुई ,WhatsApp पैसे कमाता है ?और आने वाले समय में WhatsApp किस तरह पैसे कमाएगी? और अंत में आपने जाना की WhatsApp ने अब तक कितना revenue करा है ?

आशा करता हूँ आपने इस आर्टिकल से कुछ नया सीखा है और अगर आपको आर्टिकल अच्छा लगा है तो शेयर करे और अपने बहुमूल्य कमैंट्स जरूर दें ताकि आने वाले आर्टिकल में सुधार  ला सकू। 





रविवार, 11 अक्टूबर 2020

Chrome Extension या Chrome Plugins क्या है?इसे कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करते है?

दोस्तों पिछली पोस्ट में मैने आपको Google Chrome Web Store के बारे में बताया था वहां आपने एक word पढ़ा होगा "extension"  आपने कभी न कभी chrome में इन extensions को जरूर यूज़ किया होगा। 

तो आखिर ये extension चीज़ क्या है और इसे अपने chrome में install कैसे करे ? इसी पर आज का ये आर्टिकल लिख रहा हूँ। यह जानकारी पूरी पढ़े।


Chrome Extension या Chrome Plugins क्या है?

Chrome extension या Chrome Plugins छोटे छोटे software होते है जिन्हे आप अपने chrome browser में install करके अपने मन के अनुरूप chrome ब्राउज़र को और अच्छे से प्रयोग कर सकते है। 

Chrome extension आपके रोजमर्रा के chrome browsing experience को और अच्छा करता है ,इन chrome 
extensions की मदद से आप chrome browser को और अच्छे से यूज़ कर पाएंगे। 

Chrome Extension Chrome Plugins


Chrome Extension आपके chrome browser की कैपेबिलिटी को और बढ़ा देता है ,आप अपने हिसाब से इन extension को install या remove कर सकते है और यह extension केवल आपके chrome browser के अंदर ही install हो सकते है।

यह भी पढ़े :-Google Chrome Web Store क्या है ?

Chrome Extension या Chrome Plugins कैसे इनस्टॉल करे है ?

Chrome Extensions या Chrome Plugins को install करना बहुत ही आसान है,चलिए जानते है :-

1. सबसे पहले आपको सर्च करना है Google Chrome Webstore . सबसे पहले लिंक पर विजिट करिये। 
2. यहाँ आपके सामने गूगल Chrome Web Store ओपन हो गया है यह आपको साइड में Extension का ऑप्शन देखने को मिलेगा। 



3.अब आप अपने जरूरत के हिसाब से कोई भी extension चुने। 

Pro Tip :-आप suggested या recomended  extension भी use कर सकते है क्युकी Google उन extension को ऊपर suggestion में दिखता है जो काफी अच्छी रेटिंग और ज्यादा helpful के साथ साथ ज्यादा लोगो के द्वारा install किये जाते है।   



4. अपने जरूरत के हिसाब से extension चुनने के बाद Add to Chrome पर क्लिक करे। थोड़ी ही देर में extension डाउनलोड होकर install हो जायेगा। 


5. आप अगर installed  extension को हटाना चाहे तो बगल में एक बटन होगा "Remove from chrome" उसपे क्लिक करे ,Extension remove हो जायेगा। 



आपने क्या सीखा?

आज की इस पोस्ट के जरिये आपने सीखा की Chrome Extension या Chrome Plugins क्या है और इसे कंप्यूटर में कैसे इनस्टॉल करते है?साथ ही साथ आपने यह भी जाना की  Extension को कैसे remove करते है। 

आशा करता हूँ पोस्ट अच्छी लगी होगी ,पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर करे कमेंट करके जरूर अपने फीडबैक दें ताकि में ब्लॉग में और अच्छे कंटेंट शेयर कर सकू। 

 

शनिवार, 10 अक्टूबर 2020

Google Chrome Web Store क्या है ?

अगर आपने Google chrome का प्रयोग करा है तो आपने कभी न कभी क्रोम में कुछ चेंज करने की सोची होगी  चाहे वह theme हो या उसमे कुछ software जिसे extension  बोला जाता है ऐड करने की सोची होगी तो इसके लिए आपको Google Chrome Web Store पर जाना होगा। चलिए जानते है की आखिर ये Google Chrome Web Store क्या है?  

Google Chrome Web Store क्या है?

Google Chrome Web Store जिसे Chrome Web Store भी कहते है ,Google का एक online store  है जिसे 2010  में Google Chrome browser के लिए बनाया गया था ,और 11 फरवरी 2011 को Google क्रोम 9.0 के साथ officially launch किया गया।  

Google Chrome Web Store


2019 तक Google Chrome Web Store पर 19000 extension और Web apps को होस्ट कर चुका है । इन web apps और extension की मदद से आप क्रोम को और अच्छे से यूज़ कर पाएंगे। 

आपने क्या सीखा?

आसान भाषा में कहे तो आप जैसे किसी शॉप या स्टोर में जाते है और वहां से जरूरत का सामन लेते है उसी तरह Google ने अपने क्रोम Browser के लिए एक Web store बनाया है जहाँ से आप अपने हिसाब से क्रोम browser के लिए themes,extension  और web apps डाउनलोड करके यूज़ कर सकते है। 


शनिवार, 22 अगस्त 2020

Microsoft Internet Explorer हो रहा है बंद जाने इसका कारण

आपने भी इंटरनेट के शुरुवाती दिनों में web browse करने के लिए Microsoft के Internet Explorer  का प्रयोग जरूर किया होगा।
हर Windows कंप्यूटर या लैपटॉप में  Internet Explorer एक डिफ़ॉल्ट  web browser के रूप में मिलता है, तो आखिर क्यों Microsoft company अपने इस बेहतरीन प्रोडक्ट को बंद कर रही है ?
यह सवाल आप सभी के मन में होगा। इसी के पीछे कारण क्या है जानने के लिए ये आर्टिकल पूरा पढ़े।

Internet Explorer हो रहा है बंद (Internet Explorer will be shutdown in 2021)-

Microsoft corp. अपने इस पॉपुलर Web Browser  Internet Explorer 11 और Edge browser को 2021 की शुरुआत में ही बंद करने का मन बना चुकी है ,यानी अब Internet  Explorer  और Edge Browser  से जुड़ा कोई भी नया update या support services  कंपनी बंद कर देगी। Internet Explorer  और Edge Browser को बंद करने  प्रक्रिया इस साल नवंबर महीने से शुरू होगी। 


सीधे शब्दों में कहे तो अगस्त 2021 के बाद से  Users Internet Explorer 11 पर Microsoft  की ऑनलाइन सुविधाओं जैसे OneDrive ,Outlook,Microsoft Office 365 का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। 

आपको बता दें Internet  Explorer को 16 अगस्त 1995 को शुरू किया गया था और ठीक 25 साल बाद इसे अगस्त 2021 में बंद कर दिया जायेगा। 


Microsoft के इस legacy  browser Internet  Explorer  को अब महज 5 % लोग की प्रयोग करते है।Chrome और Mozila Firefox   browser  में निरंतर होते updates के कारण Internet Explorer धीरे धीरे कही खो सा गया था,और दौड़ में बहुत पीछे छूट गया। 




रविवार, 16 अगस्त 2020

Facebook Short Video क्या है हिंदी में जाने

भारत सरकार ने कुछ महीने पहले चीनी ऍप्स को बैन करा जिससे शार्ट वीडियो प्लेटफार्म TikTok को बड़ा झटका लगा। इस ऐप्प के भारत में करोडो यूजर थे इस ऐप्प  ने यूजर द्वारा डाउनलोड होने में फेसबुक जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म को पीछे छोड़ दिया था।

भारत में TikTok Ban  का फायदा Facebook उठाने को तैयार है और कुछ समय पहले ही Facebook  ने Short Video बनाने का एक ऑप्शन अपने फेसबुक यूजर को दिया है,जिससे वह tik tok  की तरह ही Short Video  बना पाएंगे और अपनी वीडियो से काफी प्रसिद्धि पा सकते है।

Facebook Short Video क्या है ?

Facebook Short Video Facebook का एक Feature है जिससे फेसबुक यूजर tiktok की तरह ही  Short Video बना पाएंगे। इस मे अभी वो सभी  Feature है जो आपको  एक बढ़िया Short Video बनाने के लिए चाहिए। 


Facebook short videos kya hai?

Facebook Short Video के   Features जानें-

  1. Facebook Short Video  पर आप TikTok की तरह ही कुछ सेकण्ड्स की वीडियो बना पाएंगे। 
  2. Facebook Short Video बनाने के लिए आपको Short Video सेक्शन पर आपको Create का बटन मिलेगा,Create button पर क्लिक करने के बाद मोबाइल का Rear Camera खुलेगा आप चाहे तो Rear कैमरा से Video Shoot कर सकते है। 
  3.  TikTok में जिस तरह आप short music add कर सकते थे उसी तरह Facebook Short Video में भी आप  Music Library से कई category जैसे Bollywood,Love, और अन्य Category में वीडियो में  songs चुन करके अपनी Short Video में Add कर सकते है। 
  4. TikTok की ही तरह Facebook Short Video में भी लोग वीडियो को Like,Share और उस video पर Comment कर पाएंगे।  
  5. आप जो भी वीडियो बनायेगे वह अन्य यूजर को उनकी उनकी Short Videos में दिखने लगेगी।

Facebook Short Video कैसे बनाये जाने इस वीडियो में-





शनिवार, 15 अगस्त 2020

Wikipedia क्या है? इसका उपयोग कैसे करे? हिंदी में जाने

अगर अपने कोई भी जानकारी गूगल पर तलाशी हो तो सबसे पहले गूगल पर विकिपीडिया वेबसाइट का लिंक देखने को मिलता है। जाहिर है आपने कभी न कभी यह साइट जरूर विजिट करी होगी तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठा होगा की आखिर है Wikipedia क्या है ? Wikipedia कब शुरू हुआ और भी कई सवाल आपके मन में आये होंगे। इस आर्टिकल में आप यह सभी सवालों के जवाब पाएंगे वो भी हिंदी में।

what is wikipedia-in hindi


विकिपीडिया क्या है ?

Wikipedia (विकिपीडिया) एक मुफ्त ज्ञानकोश है जो की दुनिया भर के विकिपीडिया यूजर द्वारा एडिट यानि सम्पादित किया जाता है,इसका मतलब यह है की कोई भी विकिपीडिया पर किसी भी जानकारी को जोड़ या उसमे  सम्पादन कर सकता है।

विकिपीडिया  =विकी+एनसाइक्लोपीडिया


विकिपीडिया एक विकी है जिसका मतलब कोई भी व्यक्ति लेख को सम्पादक लिंक पर क्लिक करके उसमे परिवर्तन कर सकता है इसके लिए उसके पास कोई अतिरिक्त योग्यता की जरूरत नहीं है बस आप जिस आर्टिकल को एडिट कर रहे है उसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। इसका मतलब यह है कि किसी भी आयु का व्यक्ति चाहे वो किसी भी संस्कृति से जुड़ा हो या किसी भी सामाजिक वर्ग से हो जानकारी शेयर कर सकता/ती है।

विकिपीडिया को कब और किसने बनाया ? 

विकिपीडिया को न्यूपीडिया की शाखा के रूप में शुरू किया गया जोकि एक मुक्त ज्ञानकोश परियोजना थी। सन 2000 में न्यूपीडिया के संस्थापक जिमि वेल्स और उनके इस परियोजना पर नियुक्त लैरी सेंगर ने इस परियोजना को और व्यापक करने के लिए चर्चा की। न्यूपीडिया का पहला विकी 10 जनवरी 2001 को ऑनलाइन किया गया। 

न्यूपीडिया के सम्पादको और समीक्षकों के विरोध के बाद इस परियोजना को नया नाम विकिपीडिया मिला। शुरुवाती दिनों में विकिपीडिया को विकिपीडिया डॉट कॉम पर 15 जनवरी 2001 को शुरू किया गया।जुलाई 2003 में इसे हिंदी में शुरू किया गया। 

गैर-मुनाफा विकीमीडिया फाउंडेशन के शुरू होने के बाद विकिपीडियाडॉटकॉमविकिपीडियाडॉट ओआरजी में परिवर्तित हो गया।अब विकीमीडिया फाउंडेशन द्वारा ही विकिपीडिया का संचालन किया जाता है। 

विकिपीडिया का उपयोग कैसे करे ?-

अगर आप भी कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो आप यह स्टेप्स को फॉलो करे-
1. सबसे पहले आप Wikipedia.org पर जाए। 
wikipedia kaise use kare

2. यहाँ आप आपको जिस भी विषय में जानकारी चाहिए उसके बारे में लिखे उदाहरण के लिए अगर आपको इंटरनेट के बारे में जानना है तो आप सर्च बार में इंटरनेट लिखे और बगल वाले मैग्नीफाइंग ग्लास पर क्लिक करे। थोड़ी दे में आपके सर्च किये वर्ड से जुडी जानकारी आपके सामने होंगी। 

3. आप अपने अनुरूप आर्टिकल की भाषा भी चुन सकते है। नीचे दिए गए "Read Wikipedia in your language" पर क्लिक करके। 


विकिपीडिया पर अकाउंट के फायदे और अकाउंट  कैसे बनाये ?

विकिपीडिया पर अकाउंट बनाना बहुत आसान है पर इससे पहले आपको अकाउंट बनाने का फायदा क्या है जानना चाहिए-

विकिपीडिया पर अकाउंट बनाने का फायदा-

अगर आप विकीपीडिया पर एक एक्टिव यूजर है और आप चाहते है की किसी आर्टिकल पर आप अपना योगदान दें या आप कोई नया आर्टिकल क्रिएट करना चाहते है तो आपको विकिपीडिया पर अकाउंट बनाना पड़ेगा।

विकिपीडिया पर अकाउंट बनाकर आप एक ऐसी कम्युनिटी का हिस्सा बनेंगे जो की लोगो की ज्ञान पाने की इच्छा में सहयोग देती है। 

विकिपीडिया पर अकाउंट कैसे बनाये?-

चलिए जानते है Wikipedia पर Account कैसे बनाये-

1.  सबसे पहले विकिपीडिया के मेन पेज पर जाए - क्लिक करें

wikipedia par account kaise banaye?


2. यहां आपके एक सबसे ऊपर राइट साइड में ऑप्शन दिखेगा Create Account उसपर क्लिक करें।
(आप डायरेक्ट यहां से भी क्रिएट अकाउंट पर क्लिक करके विकिपीडिया पर पहुंच जाएंगे।

3. Create Account  पर क्लिक करने के बाद आप पूछी गयी डिटेल्स भरें।
wikipedia par account kaise banaye?

4. Captcha कोड भरने के बाद आप Create Your Account पर क्लिक कीजिये आपका अकाउंट बन जायेगा। इसके साथ ही आप विकिपीडिया पर एक योगदानकर्ता बन जायेगे जिसके बाद आप कोई भी लेख एडिट और जोड़ सकेंगे।

विकीपीडिया के लाभ -

1. मुफ्त ज्ञान का पिटारा है विकिपीडिया-

विकिपीडिया पर हर जानकारी हर वर्ग के लिए मुफ्त में उपलब्ध है जोकि  विकिपीडिया के योगदानकर्ताओ द्वारा दी जाती है।चाहे आप स्टूडेंट हो या किसी शोध के लिए जानकारी जुटा रहे हो आपको आपके विषय से जुडी सारी जानकारी मिलेगी विकिपीडिया पर वो भी निशुल्क। 

2. बहुभाषी-

बहुभाषी का अर्थ होता है बहुत सारी भाषाओ में। विकिपीडिया पर आपको दुनिया भर की सभी भाषाओ में लेख पढ़ने को मिलेंगे।आप विकिपीडिया पर अपनी भाषा में आर्टिकल पढ़ सकते है। चाहे आप बंगाली हो गुजराति हो या ही कोई विदेशी आपको आपकी भाषा में विकिपीडिया पर आर्टिकल जरूर मिलेगा। 

3.आसानी से उप्लबध-

आपको विकिपीडिया पर जानकारी पढ़ने के लिए किसी भी तरह की रोक टोक नहीं है ,आप आराम से एक इंटनेट कनेक्शन और लैपटॉप,मोबाइल या डेक्सटॉप कंप्यूटर पर विकिपीडिया को एक्सेस करके जानकारी ले सकते है।

4. Wikipedia पर राइटर बनना-

विकिपीडिया पर इतने सारे लेख और इतनी भाषाओ में लेख लिखने वाले हम और आप में से ही है। आप भी विकिपीडिया पर लेखक या संपादक बनकर विकिपीडिया पर आर्टिकल लिख और एडिट कर सकते है जिससे कई लोगो की मदद होगी। अगर आप भी विकिपीडिया पर राइटर बनना चाहते है तो ऊपर इसके बारे में जानकारी दी गयी है। 

5 . मल्टीमीडिया लेख-

अक्सर केवल टेक्स्ट आर्टिकल पढ़ना काफी बोरिंग होता है पर विकिपीडिया पर ऐसा नहीं है। आप जो भी लेख विकिपीडिया पर पढ़ेंगे उसमे आपको वीडियो,पिक्चर और ऑडियो नोट  के साथ साथ चार्ट  भी दिखने को मिलते है। 

आपने क्या सीखा?

आज आपने इस आर्टिकल के माध्यम से Wikipedia(विकिपीडिया) क्या है ? Wikipedia(विकिपीडिया) को किसने और कब बनाया? Wikipedia(विकिपीडिया) का उपयोग कैसे करें ? Wikipedia (विकिपीडिया) पर अकाउंट कैसे बनाये? Wikipedia (विकिपीडिया के लाभ) आदि के बारे में हिंदी में जाना। पोस्ट अच्छी लगी हो तो शेयर जरूर करें।