मंगलवार, 11 अगस्त 2020

Top 5 भारतीय ब्लॉगर और उनकी अर्निंग

ब्लॉगिंग एक ऐसा फील्ड है जिसमे अपार  सफलता के साथ अर्निंग के कई स्त्रोत है। अगर आप भी ब्लॉगिंग शुरू कर रहे है तो आपको इन ब्लॉगर  से जरूर प्रेरणा लेनी चाहिए जो अपने अपने फील्ड के काफी चर्चित चेहरे है।

आज इस पोस्ट में हम बात करने वाले है उन 5  भारतीय ब्लॉगर (Top 5 Indian Bloggers) की जो न की अपने फील्ड में मास्टर है बल्कि अपने ब्लॉग से काफी अच्छी खासी अर्निंग भी करते है।

amit agrwal,harsh agrwal,shrdha sharma,nandini shenoy,abhijit mukhrjee


1.अमित अग्रवाल (Labnol)-

अमित अग्रवाल वास्तव मे एक बहुत अच्छे ब्लॉगर है जो कई ब्लॉगर के लिए एक प्रेरणा है। अमित आगरा के  एक व्यवसायी परिवार से  आते है। स्कूल पूरा होने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन  कंप्यूटर साइंस में IIT रूडकी से पूरी की।
1999  में ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने हैदरबाद की ADP Inc. इस कम्पनी 5 साल काम करने के बाद  वह अपने घर आगरा लौटे और 2004 में उन्होंने अपना एक टेक ब्लॉग जिसका नाम Labnol रखा।

Labnol ब्लॉग सभी उपलब्ध सॉफ्टवेयर टूल्स और वेब तकनीकों का अधिकतम लाभ उठाने के बारे में था।वह इस ब्लॉग में कैसे-कैसे इन सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन को यूज़ करे लिखते है,साथ ही इन सॉफ्टवेयर और मोबाइल एप्लिकेशन के बारे में  लिखते हैं।

Amit Agrwal

यह ब्लॉग एक दम से प्रसिद्ध हुआ और दुनिया के 100 तकनीकी ब्लॉग में आ गया। 
Labnol पर हर महीने 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आते है ,इस ब्लॉग के लिए बड़े बड़े पब्लिकेशन जैसे The Wall Street Journal, Forbes, CBNC, Guardian  में आर्टिकल लिखे गए है। 

अमित अग्रवाल ने कभी अपने इनकम को दुनिया के सामने नहीं रखा पर पर एक अनुमान के अनुसार वो $25000-$50000 हर महीने कमाते है।Labnol का अधिकतर रेवेन्यू गूगल ऐडसेंस और सॉफ्टवेयर सर्विसेज की सेल से आता है।   

अमित अग्रवाल को कई अवार्ड्स से सम्मानित  किया जा चूका है ,उन्होंने ब्लॉगिंग सीखने के लिए गैर लाभ वाला स्कूल खोला जिससे भारत में ब्लॉगिंग के गुण लोग सीख पाए। 

2. हर्ष अग्रवाल (ShoutMeLoud)-

आप अगर ब्लॉगिंग करते है या आपने ब्लॉगिंग से रिलेटेड कोई भी चीज़ इंटरनेट पर सर्च करी हो तो सबसे पहला नाम या कह लोग सबसे पहली नही तो दूसरी वेबसाइट होगी ShoutMeLoud.com. 
इस बेहतरीन वेबसाइट के फाउंडर है हर्ष अग्रवाल जो की एक इंजीनियर और पैशन से एक ब्लॉगर  है। हर्ष ने ग्रेजुएशन के बाद Accenture में जॉब के साथ ब्लॉगिंग शुरू करी। बाद में जॉब छोड़कर ब्लॉगिंग को फुल टाइम करियर बनाया। 

Harsh Agrwal


2009 में उन्होंने अपना ब्लॉग ShoutMeLoud शुरू करा पर जून 2009 में उनका एक एक्सीडेंट हुआ जिसके करना उन्हें बेड रेस्ट पर रहने कहा गया तब भी हर्ष ने ब्लॉंग लिखना नहीं छोड़ा और लिखते रहे। 
उनका यह ब्लॉग धीरे धीरे भारतीय ब्लॉगर के नजरो में आया और धीरे धीरे ब्लॉग  मशहूर हुआ और अब हर महीने ब्लॉग  पर करीब 10 लाख व्यू आते है। 

हर्ष अपने इस  ब्लॉग पर ब्लोगिंग  से रिलेटेड चीज़े जैसे SEO, Wordpress blog, hosting,Affliate Marketing ,Social media Marketing से रिलेटेड आर्टिकल डालते है जो की नए और पुराने दोनों ब्लॉगर की काफी मदद करता है। 
 हर्ष के ब्लॉग ShoutMeLoud के करीब 10 लाख सब्सक्राइबर है साथ ही महीने में 10 लाख विजिटर आते है। 
हर्ष पहले अपनी अर्निंग अपने वेबसाइट शेयर जिसके अनुसार उनकी हर महीने  अर्निंग $20000-40000 थी। 

3. श्रद्धा शर्मा (YourStory)-

आपने कभी न कभी YourStory या YourStory.com के आर्टिकल जरूर पढ़े होंगे,अक्सर फेसबुक स्क्रॉल करते हुए इनके आर्टिकल जरूर मिल जाते है। YourStory उन स्टार्टअप और उद्यमी (Entrepreneurs) की कहानी पेश करता है। 

इस बेहतरीन वेबसाइट की फाउंडर और चीफ एडिटर है श्रद्धा शर्मा।श्रद्धा शर्मा भारत की टॉप महिला ब्लॉगर  में से एक है।  2008 में YourStory शुरू करने से पहले श्रद्धा CNBC TV18 की अस्सिटेंट वाईस प्रेजिडेंट की पोस्ट पर थी। 

Shradha Sharma


YourStory पर अब तक 60,000 से ज्यादा स्टार्टअप और उद्यमियों (Entrepreneurs) की कहानी पोस्ट की जा चुकी है । YourStory 5 लोगो की एक टीम है जो की बैंगलोर से आर्टिकल  लिखते है।

श्रद्धा को YourStory शुरू करने से पहले पत्रकारिता का काफी अच्छा अनुभव था जिससे उन्होंने इस ब्लॉग को काफी सफल बनाया,और YourStory पर अब हर महीने लगभग 10 लाख व्यूज आते है।इन सब व्यूज से इस वेबसाइट का रेवेन्यू करीब $20000 होता है।

4. नंदिनी शेनॉय (PinkVilla)-

आप ने अक्सर यूट्यूब के साथ साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सेलिब्रिटी के इंटरव्यू देखे होंगे अक्सर आपने एक चैनल जिसका नाम है "पिंकविला" जरूर देखा होगा।Pinkvilla अन्य ब्लॉग और वेबसाइट से अलग है,इस ब्लॉग का टॉपिक बॉलीवुड से जुडी खबरे,फैशन,गॉसिप और मनोरंजन से जुड़े आर्टिकल है।

Nandini Shenoy- Pinkvilla

नंदिनी अपनी ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद मास्टर्स करने अमेरिका चले गए।2004 में वे बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर माइक्रोसॉफ्ट से जुड़े,पर उनकी रूचि बॉलीवुड और मनोरंजन से जुडी खबरों में रही।

इसके चलते उन्होंने Pinkvilla को 2007 में अपने पति के साथ मिलकर शुरू करा। वेबसाइट शुरू होने के बाद भी उन्होंने जॉब को नहीं छोड़ा और वेबसाइट पर भी काम जारी रखा।

2008 में सोनम कपूर की पार्टी की पिक्चर्स जो उनकी वेबसाइट में डली  थी काफी वायरल हुई जिससे उनके वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक आया।

2013 में उन्होंने मुंबई में एक सम्पादक टीम बनायीं जो वेबसाइट के काम देखती है। अभी Pinkvilla पर करीब 80 लाख लोग हर महीने आते है जिससे करीब 5 करोड़ पेज व्यू वेबसाइट पर हर महीने रहते है। सूत्रों की माने तो इन सब से हर महीने $15,000 रेवेन्यू आता है।

5.अभिजीत मुखर्जी (GuidingTech)-

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अभिजीत मुखर्जी ने 2008  में एक टेक ब्लॉग शुरू करा जिसका नाम उन्होंने GuidingTech रखा। अभिजीत ने GuidingTech से पहले बतौर वेब डेवलपर कई सालो तक काम करा।

GuidingTech एक टेक ब्लॉग के साथ साथ यूट्यूब चैनल भी जिसमे अभिजीत और उनकी टीम टेक्निकल चीज़े जैसे गैजेट ,सॉफ्टवेयर ,एप्लीकेशन आदि को यूज़  कैसे करते है और उनके बारे में लिखते है और साथ ही अपने चैनल पर इससे रिलेटेड वीडियोस डालते है। 

abhijit mukhrjee

GuidingTech पर हर महीने  करीब 10 लाख व्यूज आते है।GuidingTech का लगभग गूगल एडसेंस से करीब $15000 हर महीने का रेवेन्यू होता है। 

सोमवार, 10 अगस्त 2020

Blog कैसे शुरू करे?

आज ब्लॉगिंग एक ऐसा मंच है जहा लोग अपनी प्रतिभा और अपने ज्ञान को लोगो तक आसानी से पहुँचा सकते है और साथ ही कमाई भी कर सकते है। आज हम जानेगे ब्लॉगिंग कैसे शुरू करे साथ ही वह 5 चीज़े है जो हमे ब्लॉग शुरू करते समय ध्यान में रखनी चाहिए।

ब्लॉग शुरू कैसे करे (How to Start A blog)-


how to start a blog-in hindi

1. ब्लॉग का टॉपिक चुने और उसी पर अपना ध्यान बनाये रखे-

अगर आप ब्लॉग शुरू करते है तो आपको एक चीज़ ध्यान में रखनी है और वह है आप ब्लॉग किस टॉपिक पर लिखेंगे ?आपको यह चीज़ एक दम स्पष्ट होनी चाहिए आप किस चीज़ पर अपना ब्लॉग शुरू कर रहे है। ब्लॉग बनाते समय भटके नहीं-मै यह भी लिखुगा मै  वह भी लिखुगा इससे आप हमेशा कंफ्यूज रहेंगे और आपकी ऑडियंस भी। अगर आप  आईटी क्षेत्र से है और एक टेक्निकल ब्लॉग लिखना चाहते है तो टेक्निकल ब्लॉग ही बनाये उसमे अन्य चीज़े न डाले। 

2.ब्लॉगिंग के लिए आपको धैर्यवान बनना होगा-

हर अच्छी चीज़ बनाने में कई बार विफलता का सामना करना पडता है ,कई बार प्रयास करने के बाद सफलता जरूर मिलती है ठीक उसी प्रकार अगर आप ब्लॉग शुरू करते है (चाहे आपका ब्लॉग किसी भी टॉपिक या फील्ड पर है )आप इस चीज़ को कभी भी दिमाग में न लाये की पोस्ट डालते ही वह वायरल हो जाएगी या तुरंत ही गूगल के फर्स्ट पेज पर दिखने लगेगी आपको इसके लिए  थोड़ी मेहनत SEO(सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन) पर करनी होगी जिससे आपकी मेहनत गूगल पर दिखने लगे और आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचे और आप पैसे कमा सके। 

3. निरंतरता+अच्छा कंटेंट =सफल ब्लॉग -

आप अगर सोचते है महीने में एक बार पोस्ट करेंगे और ब्लॉग पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा तो यह एक गलत धारणा है ,आपको अपने ब्लॉग पर रेगुलर पोस्ट डालनी चाहिए इससे आपके ब्लॉग का प्रभाव पड़ता है साथ है अगर कोई आर्टिकल  सर्च इंजन में  रैंक हो  गया है तो उसकी रैंकिंग पर भी अच्छा प्रभाव पड़ता है। 

आप निरंतरता के साथ साथ अपनी ऑडियंस को ऐसा कंटेंट दे जिससे उन्हें कुछ नया सीखने मिले साथ ही उनके जीवन में कुछ वैल्यू ऐड हो इससे आपका ब्लॉग सफल और लोकप्रिय होगा ,आपको कोई भी ब्लॉग प्रमोशन वाले ऐड नहीं लगाने पड़ेगे और आपकी पोस्ट खुद ही शेयर की जाएगी। 

4. किसी प्रसिद्ध ब्लॉग के कंटेंट कॉपी  न करे-

अगर आप समय बचाने के लिए किसी अन्य वेबसाइट या ब्लॉग से अपने टॉपिक के लिए कंटेंट चुराते है या उसमे से कुछ चीज़े कॉपी करते है तो इससे आपकी गूगल रैंकिंग पर काफी फर्क पड़ेगा,आप चाह कर भी उस पोस्ट को  सर्च इंजन पर रैंक नहीं करा पाएंगे। आपको कॉपीराइट क्लेम भी आ सकता है। 
अपने ब्लॉग पर अपने ज्ञान और खोज के बाद जो जानकारी मिले उसे ही लोगो तक शेयर करे क्योंकि अब जनता स्मार्ट हो गयी है उन्हें पता है आपका  कंटेंट कितना अलग है और कितना चुराया हुआ इसलिए अपने ब्लॉग पर वही पोस्ट डाले जो आपकी खुद की हो। 

5.सीखना कभी बंद न करे-

कोई भी क्षेत्र हो उसमे निरंतर नयी नयी चीज़े आती रहती है,इसलिए आप यह कभी न सोचे की बस अब इसमें और आयाम नहीं है ,आप अपने क्षेत्र से जुडी नयी चीज़े/जानकारी सीखते रहे और अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो को सिखाते रहे। 

यह कुछ मुख्य टिप्स थे जो नए  ब्लॉगर को पता होने चाहिए। पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें।