रविवार, 1 नवंबर 2020

WhatsApp जल्द लेकर आ रहा है "Disappearing Messages Feature"

WhatsApp ने हालही में WhatsApp में आने वाले नए Features के बारे में जानकारी दी है,चलिए जानते है वो features क्या होंगे?

Disappearing Messages:-

WhatsApp ने अभी यह feature लांच तो नहीं किया है पर जल्दी ही यह Feature सभी operating system (ios,android ,web version) में मिलने लगेगा।

Disappering Message Feature को आपको enable करना होगा इसके बाद आप जो भी message किसी particular number या group में भेजेंगे वो एक निश्चित समय पर अपने आप delete हो जायेगे।इस feature को आपको खुद से enable या disable करना पड़ेगा,यानि आप चाहे तो इस feature को use करे या नहीं।
"Disappearing Messages Feature"


Disappering Message Feature जिसे पहले Expiring message का नाम दिया गया था,इसके बारे में Wabetainfo ने अपने एक आर्टिकल में जानकारी दी थी। इस feature में user अपने हिसाब से message के expire होने का time decide कर सकता था। 

इस Feature में बदलाव करके WhatsApp ने message disappering time को 7 दिन कर दिया,अब user Whatsapp message को disappering message तो कर सकता है पर ये message 7 दिन बाद ही disappear यानि गायब होंगे। User इस 7 दिन के time period को चेंज नहीं कर सकता।    

इस Feature से जुड़े सामन्य Question  यानि FAQ आप WhatsApp की Official website पर पढ़ सकते है:- 



शुक्रवार, 30 अक्टूबर 2020

Indian Army ने बनाया स्वदेशी सुरक्षित मेसेजिंग एप्लीकेशन "SAI"

आत्मनिर्भर भारत की मुहिम में अब भारतीय सेना भी हो गयी है। भारतीय सेना ने हालही में अपना एक मेसेजिंग एप्लीकेशन लांच करा है,जिसका नाम SAI रखा गया है।चलिए जानते है भारतीय सेना द्वारा बनाये एप्लीकेशन के बारे में-

क्या है SAI Messeging App:-

SAI को भारतीय सेना के सैनिको के प्रयोग के लिए बनाया गया है जिसके जरिये भारतीय सैनिक सुरक्षित रूप से एक दूसरे से communicate कर पाए। 

SAI का पूरा नाम है Secure Application For Internet .इस application का प्रारूप अन्य मेसेजिंग एप्लीकेशन जैसे WhatsApp,Telegram,SAMWAD,GIMS की तरह ही है क्योंकि SAI में भी end-to-end encryption की सुविधा दी गयी है,जिससे secure voice,text और video calling करने की सुविधा होती है।

SAI-Secure application for internet

इस एप्लीकेशन की जानकारी रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को दी,रक्षा मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज़ में कहा की 

"यह एप्लीकेशन भारतीय सेना द्वारा विकसित किया गया है यह पहले से मौजूद कमर्शियल एप्लीकेशन WhatsApp,Telegram,SAMWAD और GIMS जैसा ही है,यह एप्लीकेशन भी end-end -encryption protocol पर काम करता है। SAI in-house servers और coding के साथ सभी security fetures में अन्य applications से बेहतर है,इन features को जरूरत के मुताबिक बदला  भी जा सकता है। 

यह भी पढ़े:-OTT Platform क्या है?

रक्षा मंत्रालय ने इस एप्लीकेशन बारे में आगे कहा कि 

SAI का प्रयोग सेना द्वारा किया जाएगा ताकि सेना सुरक्षित मेसेजिंग का प्रयोग कर सके। 

SAI की कार्यक्षमताओं की  समिक्षा करने बाद रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने  इस एप्लीकेशन के डेवेलोपमेंट में अहम भूमिका निभाने  वाले कर्नल साई शंकर जी  के कौशल की काफी सराहना की।

कितना सुरक्षित है SAI:-

SAI को  CERT-In और सेना के Cyber Group द्वारा सभी मापदंडो पर परखा गया है।इन सभी मापदंडो की समिक्षा के बाद एप्लीकेशन को Secure messeging के लिए बेहतर पाया गया। 

कब तक आएगा SAI Application:-  

अभी application की Intellectual Property Rights (IPR) की फाइलिंग,NIC पर इंफ्रास्ट्रक्चर होस्टिंग की प्रक्रिया जारी है,इसके साथ ही SAI के iOS version पर काम चल रहा है। जल्द ही इन प्रक्रियाओ के बाद SAI को officialy लांच किया जायेगा। 

आपने यहाँ तक आर्टिकल पढा उसके लिए धन्यवाद।इस पोस्ट में आपने जाना की भारतीय सेना ने  स्वदेशी चैट एप्लीकेशन SAI को लॉन्च किया।  इस पोस्ट में आपने जाना की SAI  कैसे सुरक्षित है। 

आशा है आपको आर्टिकल पसंद आया,अगर अच्छा लगे तो शेयर करे और अपने बहुमूल्य सुझाव कमेंट के माध्यम से जरूर दे।

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2020

Instagram के 5 नए इंट्रेस्टिंग फीचर्स 2020

Instagram और messenger app के लिए एक बड़ा update roll out किया गया है जिससे users को काफी आसानी होगी और उनके लिए messeging experience काफी अच्छा हो जायेगा।

 Facebook ने इसका announcement काफी समय पहले कर दिया था और उनकी टीम इस अपडेट के लिए काफी समय से काम भी कर रही थी,धीरे धीरे सभी users को यह update मिल जायेगा। 

चलिए बात करते है उन सभी नए features की जो इस अपडेट में दिए गए है। 


क्या है नये अपडेट में खास :-

1. Cross Platform  Messeging :-

Instagram और Messenger को इस अपडेट के तहत एक कर दिया गया है ,इसे cross platform messeging कहा जाता है। इसका मतलब अब आप Instagram से Messenger और Messenger से Instagram में message आसानी से भेज पाएंगे पर इनके inbox को एक नहीं बल्कि अलग अलग ही रखा जायेगा। 

आप जब app update करने के बाद अपना Instagram account open करके Message option में जायेगे तो आपको इसे enable करने का option देखने मिलेगा आप के ऊपर निर्भर करता है की आप इसे active करना चाहते है या नहीं। 

अगर आप cross platform messeging को इनेबल करेंगे तो Instagram का  Message icon  Messenger icon में बदल जायेगा।

instagram new updates


2. Chat Colors/Theme:-

इस Update के बाद आप किसी भी Chat के लिए Theme चुन पाएंगे। Theme चुनने के लिए बस आपको कोई भी chat open करनी है,वहां Username के बगल में i button पर click करने के बाद आपके सामने कई options खुलेंगे जिनमे से एक Theme का भी होगा। 

आप अपने हिसाब से Chat Colors या Theme चुने और उसे apply कर दें। 

3. Reply Option :-

आपने WhatsApp और Facebook messenger में reply option का जरूर प्रयोग किया होगा,इस option का use आप किसी एक message को सेलेक्ट करके उस पर reply करने के लिए किया जाता है।

अब यही feature Instagram पर भी देखने को मिलेगा,इसके बाद आप इसे groups या कोई particular chat के message के reply में भी Use कर पाएंगे। 

4.Message Forwarding:-

WhatsApp और Facebook Messenger की ही तरह अब आप कोई भी message एक बार में केवल 5 User या groups को भेज पाएंगे।

5.Message Controls:-

इस feature में आपको कई Privacy feature देखने को मिलेंगे,उदाहरण के लिए आप चुन सकते है कि आपको messages आये तो वो Message Request में जाये या नहीं। 

आप यह भी चुन सकते है की कौनसे users आपको किसी भी group  में add करेंगे,आप चाहे तो इसे followers कर सकते है जिसका मतलब आपके followers list में जो है वही आपको Groups में add कर सकते है,

आप इसमें Everyone On Instagram  भी choose कर सकते है जिससे कोई भी Instagram User आपको किसी भी group में add कर पायेगा। 

क्या नहीं बदलेगा:-

अभी मैंने आपको बताया की क्या क्या नए बदलाव इस अपडेट के बाद देखने को मिलेंगे चलिए अब थोड़ा यह जाने की इस बड़े update के बाद क्या चीज़े पहले जैसे रहेंगी। 

Facebook के मुताबिक इन Updates के बाद भी स्टोरी और पोस्ट कौन देखेगा इसमें कोई बदलाव नहीं किया जायेगा,स्टोरी और पोस्ट फीचर पहले की तरह ही काम करेंगे। 

Facebook Messenger और Instagram Inbox में मौजूद messages अलग अलग रहेंगे यानि Instagram के Message Facebook Messenger और Facebook Messenger के message  Instagram में नहीं देखे जा सकेंगे।
इनके Inbox को merge नहीं किया जायेगा। 

और अंत में:-

यहाँ तक आपने आर्टिकल पढ़ा उसके लिए धन्यवाद,आज इस आर्टिकल में मैंने आपको Instagram में हुए नए updates की बात करी,आने वाले समय में इसी तरह के topic और भी अन्य अभी तरह के टॉपिक पर आर्टिकल लाता रहुगा। 

आप से अनुरोध है की ब्लॉग को फॉलो जरूर करे और  अपने सुझाव जरूर दीजिये ताकि उत्साह मिलता रहे। 

धन्यवाद। 

  

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2020

WhatsApp: अब करे किसी भी चैट को म्यूट हमेशा के लिए जाने नए अपडेट के बारे में

आप अगर WhatsApp  use करते है तो यह पोस्ट आपके लिए है,अंत तक जरूर पढ़े इस आर्टिकल को 
आपको जैसा की पता ही है WhatsApp  कितना बड़ा प्लेटफार्म है,कंपनी कुछ समय बाद नए नए अपडेट ला कर WhatsApp  को user friendly और bugs को दूर करने के साथ-साथ नए feature देता रहता है। आज इसी एक अपडेट की चर्चा करुँगा। 

WhatsApp new Update 2020

क्या है WhatsApp का  Chat Mute feature:- 

आप जब WhatsApp में किसी व्यक्ति से चैट कर रहे होते है तो आपको नए मैसेज का notification आती है,या आप अगर WhatsApp से बाहर है तो यह Chat notifiction आपको नए message की सुचना देता है। 
चलिए यह तो आम बात है 

अगर आपको किसी particular number के लिए chat notification बंद करने हो तो WhatsApp आपको यह feature देता है  जिससे आप उस number से जुड़े notification को कुछ समय के लिए mute कर सकते है। 

इस feature से उस number के chat/message  notification आपको आपके द्वारा तय समय तक नहीं आएंगे।इस feature का प्रयोग अक्सर लोग groups के message notification के लिए करते है ताकि उन्हें बार बार notification चेक न पड़े। 


इस feature से आप chat notification को कुछ समय अवधि जैसे:-8 घंटे, एक हफ्ते या एक साल तक के लिए म्यूट कर सकते थे। इस feature में आप चाहे तो उस number या group के messages के notification को show करवा सकते थे वो भी बिना किसी notification sound के। 

इसी feature में WhatsApp ने बदलाव किया है,चलिए जानते है-

क्या है नया WhatsApp अपडेट:-

अब इस Chat mute feature को WhatsApp ने update करा है, अब आप Chat notifications को पहले की तरह ही 8 घंटे, एक हफ्ते के साथ साथ हमेशा के लिए म्यूट कर पाएंगे। 

इसमें पुराना एक साल वाला म्यूट time हटा कर Always  कर दिया है। इससे आपको उस Chat से जुड़े कभी भी notification देखने नहीं मिलेंगे। हालाँकि मैसेज आएंगे पर आपको उस नंबर या group के message notification नहीं देखने मिलेंगे। 

कैसे यूज़ करे इस Feature को:-

अगर आप इस feature को use  करना चाहते है तो यह steps follow कीजिये :-

1.जिस number या group के notification आप म्यूट करना चाहते है उस number/group की chat open  करें। 
2. Side में तीन डॉट्स बटन पर click करके Mute Notification पर click करें। 
3. वहाँ आपके सामने Time देखने को मिलेगा,आप अपने हिसाब से time चुनकर Ok पर click करें।

आप नीचे दी गयी वीडियो में इससे जुड़े steps बताये है वीडियो देख कर भी आप इन steps को फॉलो कर सकते है।